लोनी युवक की पिटाई मामले में एक आरोपित गिरफ्तार।
24x7 Ghaziabad News
लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार कालोनी में मंगलवार दोपहर हुई युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
बार्डर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पुराने विवाद के चलते संगम विहार कालोनी में बुधवार दोपहर अंकित, पूजन और मोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राहुल निवासी संगम विहार की लाठी-डंडों से पिटाई की थी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ था। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात आरोपित मोनू निवासी संगम विहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार जेल भेजा जाएगा।
विज्ञापन