लोनी में ईंट से भरे ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल।
24x7 Ghaziabad News
लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में दिल्ली सहारनपुर रोड पर पाभी सादकपुर गांव स्थित घोड़ा गेट के सामने बृहस्पतिवार रात ईंट भरे ट्रक ने मोपेड सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
अमन गार्डन कालोनी निवासी शावेज 20 अपने साथी दानिश के साथ रात करीब नौ बजे दिल्ली सहारनपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर मोपेड में पेट्रोल डलवाने आए थे। लौटते समय पाभी सादकपुर गांव स्थित घोड़ा गेट के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शावेज की मौके पर मौत हो गई। जबकि उनका साथी घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
ट्रानिका सिटी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के स्वजन को घटना की जानकारी देने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पीड़ित की तहरीर आने पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन