Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

प्रदेश में कुरैशी समाज झेल रहा है पुलिस का उत्पीड़न | यामीन मलिक


प्रदेश में कुरैशी समाज झेल रहा है पुलिस का उत्पीड़न | यामीन मलिक

24x7 Ghaziabad News
राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम के निर्देशानुसार गाजियाबाद जिला कांग्रेस कार्यालय पुराना बस अड्डे पर बृहस्पतिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष यामीन मलिक के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कुरैशी समाज को लेकर की गई। जिसमें यामीन मलिक ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा पुलिस का उत्पीड़न कुरैशी समाज को झेलना पड़ रहा है।

यामीन मलिक ने कहा पूरे प्रदेश में 2012 में NGT की गाइडलाइन का हवाला देते हुए हाई कोर्ट के आदेशों पर बूचड़खाने बंद करा दिए गए थे। परंतु हाईकोर्ट का आदेश पुराने बूचड़खाने को बंद करके मॉडर्न बूचड़खाने बनाकर देने का था। पुराने बूचड़खाने बंद तो उस वक्त ही करा दिए थे लेकिन आज तक मॉडर्न बूचड़खाने बनाने हेतु अभी तक जमीन तक नहीं दे पाए हैं। जिस कारण हमारा समाज पुलिस उत्पीड़न का शिकार होता चला आ रहा है हमारी मांग है जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में जहां जहां भी बूचड़खाने बंद किए गए थे तब तक तुरंत खुलवाए जाए जब तक मॉडर्न बूचड़खाने की व्यवस्था न हो जाए।
उन्होंने कहा कोई व्यक्ति पशु बाज़ार से पशुओं की खरीद फरोख्त करने के लिए अगर कोई पशु बेचने के लिए जाता है या कुर्बानी के लिए पशुओं को खरीदकर घर ले जाता है तो पुलिस उसका उत्पीड़न व दोहन करती है।

उत्तर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस अकबर चौधरी ने कहा कि खासतौर से आज से अगले कुछ दिनों के लिए क्योंकि 21 जुलाई को बकरा ईद है और बकरा ईद के त्यौहार पर लोग कुर्बानी करने के लिए अपने यहां पशुओं को खरीद कर ले जाते हैं और इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस को निर्देशित किया जाये कि किसी को भी पशुओं के साथ आने जाने या कहीं भी ले जाने की पूरी छूट हो (प्रतिबंधित पशुओं को छोड़कर) किसी तरह से भी उनको चेक नहीं किया जाय। और खास तौर से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को परेशान किया जाता है उन लोगों पर भी ठोस कार्रवाई करें। उन्होंने कड़े अल्फाजो में कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन ऐसा नहीं करता तो अल्पसंख्यक कांग्रेस रोड पर उतरकर कुरैशी समाज के लिए धरना प्रदर्शन करें।


इस दौरान गाजियाबाद गाजियाबाद नवयुक्त जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस हुमायूं मिर्जा, जिला महासचिव जावेद सलमानी, महबूब राजपूत लोनी ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस, जिला सचिव कारी शकील सैफी, जिला सचिव शकील कुरेशी, जिला महासचिव रिजवान खान, जिला सचिव आसिफ इकबाल एवं आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close