पूर्व विधायक के कहने पर हुई थी समीर की हत्या, पूर्व विधायक सहित 3 गिरफ्तार
24x7 Ghaziabad News
थाना मुरादनगर पुलिस ने हत्या की घटना का चंद घंटो में समीर की हत्या के मामले में पूर्व विधायक वहाब चौधरी, उनके भतीजे आहद समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक के समर्थकों में निराशा, वहीं पुलिस के खुलासे के बाद लोग भी हैरानी जता रहे हैं। वहीं, आरोप है कि पूर्व विधायक वहाब चौधरी ने आहद को समीर की हत्या के लिए उकसाया था और पूर्व विधायक के बेटे ने ही आहद को पिस्टल मुहैया कराई थी। पुलिस ने अभियुक्त आहद के कब्जे से, आलाकत्ल एक पिस्टल 32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है।
देखिए वीडियो 👆
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहजाद पुत्र वकीलू नि0 मौ0 कच्ची सराय कैला मण्डी थाना मुरादनगर गा0बाद ने अपने पुत्र समीर की हत्या हो जाने का सम्बन्ध सूचना/लिखित तहरीर दी थी। कि शनिवार देर रात आहट उनके पुत्र को बुलाकर ले गया था। रात भर लापता रहे समीर का रविवार सुबह वेद विहार कॉलोनी में सड़क किनारे शव पड़ा मिला था इस मामले में मृतक समीर के पिता शहजाद में आहट समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर को टीम गठित कर तत्काल घटना के अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश जारी किये थे। इसी क्रम में गठित टीमो द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलिजेंस, ब्यान व पूछताछ, भौतिक व परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं अन्य संकलित किये गये साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले 3 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आहद पुत्र आस मौहम्मद नि0 मौ0 कच्ची सराय धर्मशाला कस्बा व थाना मुरादनगर गााजियाबाद, वहाब चौधरी पुत्र हफीजुद्दीन नि0 मोहल्ला कच्ची सराय कस्या व थाना मुरादनगर गाजियाबाद एवं आफताब पुत्र कोसो नि0 मौ0 कच्ची सराय कस्बा व थाना मुरादनगर गााजियाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त आहद की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक पिस्टल 32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
अभियुक्त आहद ने बताया कि उसकी माँ की हत्या करीब एक वर्ष पहले हुई थी जिसमें वो, समीर, शाहरुख तथा उसके पिता आस मौहम्मद तथा उसके पिता की दूसरी पत्नी भूरी उर्फ तब्बसूम जेल गये थे। समीर फिर से गैंगस्टर में जेल चला गया था, जो करीब एक-डेढ महीने पहले जेल से छूटकर आया था। उसने बताया कि उसके ताऊ वहाब चौधरी ने उसे अपने घर बुलाया और वो अपनी साथियों अनस, आफताव, नदीम उर्फ घोडा तथा बिलाल के साथ अपने ताऊ बहाव चौधरी के घर गया। वहां पर उसके ताऊ का लडका आदिल भी मौजूद था।उसके ताऊ वहाब ने कहा कि तेरे पिताजी अभी तक जेल में है तथा भूरी उर्फ तब्बसुम तथा समीर खुले में घूम रहे हैं जिससे हमारी काफी बदनामी हो रही है। तू समीर को मार क्यों नहीं देता तथा ताऊ ने अपने लड़के आदिल से कहा कि इसे पिस्टल दे दे और आदिल ने मुझे पिस्टल दी, तो मैं तथा अनस शनिवार दिनांक 10.07.2021 की शाम को समीर को खाने पीने के बहाने बुलाकर लाये और रात को करीब 10.00 बजे प्रीत विहार कब्रिस्तान के पास ज्वार के खेत में ले जाकर अपने साथियों के साथ समीर की गोली मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें:- लोनी में नशे के धंधे से लोग परेशान लिखा मकान बिकाऊ है।
यह भी पढ़ें:- 2 चौकी प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 मुरादनगर श्री हरिओम सिंह, उ0नि0जितेन्द्र यादव, उ0नि0 सुरेन्द्र पाल सिंह, का0 नीरज व का0 प्रवेश शामिल रहे।