अवैध देसी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
24x7 Ghaziabad News
जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई मैं एक अवैध अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
आबकारी विभाग एक्शन में उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,ग़ाज़ियाबाद के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों द्वारा संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन, मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार, मेरठ के मार्गदर्शन में अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक टीo एसo हयांकी सेक्टर-2 मय स्टाफ व थाना कौशांबी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त ऋतिक पुत्र खुशीराम को 72 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का शिल्पा के साथ आनंद विहार बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60(1) उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना कौशांबी में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में निरंतर अवैध शराब की छापेमारी जारी रहेगी।