Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन


महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Ghaziabad News
गाजियाबाद।। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ व महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन। सोमवार को पूरे जिले में कांग्रेस द्वारा धरना और प्रदर्शन किया गया। 

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में शहर में विरोध प्रदर्शन घंटाघर पर किया गया। इससे पहले कंपनी बाग से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता बैलगाड़ी में बैठकर चल दिए। कार्यकर्ता पैदल यात्रा निकालना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस की सख्ती से पैदल यात्रा नहीं निकल पाई। 
घंटाघर पर कांग्रेस नेताओं एवं पुलिस अधिकारियों के बीच खूब नोकझोंक हुई। पुलिस की सख्ती से कार्यकर्ता वहीं बैठ गए और एक घंटे तक केंद्र सरकार के खिलाफ भाषणबाजी और नारेबाजी करते रहे। मुख्य वक्ता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई की सीमा पार कर दी है। अब समय आ गया है कि भाजपा सरकार को उखाड़ना होगा। 

पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। कोरोना काल में लोग बेरोजगार हो रहे हैं। इस मौके पर केके शर्मा, कमलेश कुमारी, जाकिर सैफी, सुशांत गोयल, नवीन कुमार, हीरालाल जाटव, विजय गोयल, विनोद, चेतन यादव, आशुतोष गुप्ता, अमित यादव आदि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close