संपूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायतें में 17 का निस्तारण 68 लंबित।
Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
लोनी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों के समक्ष 85 शिकायतें आई। जिसमे 17 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं 68 शिकायत मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समाधान करने हेतु प्रेषित कर दी।
शनिवार को लोनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों के समक्ष राजस्व की 17, नगर पालिका परिषद की 25, पुलिस विभाग की 14, विद्युत विभाग की 7, विकलांग कल्याण विभाग 3, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 1, चिकित्सा विभाग 3, जल निगम 2, जल निगम 1, डूडा विभाग 1, प्रदूषण नियंत्रण विभाग 1 तथा समाज कल्याण विभाग 1 कुल मिलाकर पचासी शिकायतें आई।
जिनमें अधिकारियों ने 17 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया तथा अन्य शिकायतें अपने अधीनस्थों अधिकारियों को सौंप दी हैं तथा उन्हें तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने का निर्देश दिया है।
देखे कैसे महिला इंस्पेक्टर ने पुलिसिया इश्क किया और पकड़ा बलात्कार का आरोपी 👇
संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम शुभांगी शुक्ला तहसीलदार शिव नरेश सिंह ईओ शालिनी गुप्ता सीओ अतुल सोनकर एवं तीनों थानों के थाना प्रभारी तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन