पुलिस ने 3 जिलाबदर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल | 4 दिन पूर्व अगरोला में 2 युवकों को मारी थी गोली।
- 3 तमंचा 6 जिंदा कारतूस व नगदी बरामद
Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
चार दिन पूर्व अगरौला गांव में लूट के इरादे से बदमाशों ने तमंचे से गोली मारकर अगरौला गांव के जितेंद्र सिंह तथा रोहित को गंभीर रूप स घायल कर दिया था। पीड़ितों ने जान से मारने की नियत से हमला करने व लूट करने की धाराओं में ट्रोनिका सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी कि शुक्रवार रात 1:00 बजे पुलिस चेकिंग अभियान में मामूर थी। इसी दौरान तीन लोग बाइक पर आए। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने मुस्तैदी के साथ एसएसपी द्वारा पूरे जनपद में अपराधियों की धरपकड़ अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीनोंं लुटेरों को धर दबोचा।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नामजद सुरेंद्र पुत्र राणपाल, पंकज पुत्र सुंदर, जितेंद्र सिंह पुत्र रणवीर निवासी अगरौला बताया तलाशी के दौरान पुलिस को उनके कब्जे से जो घटना में प्रयुक्त किए गए तीन तमंचे छह जिंदा कारतूस एवं 57 सो रुपए की नगदी बरामद हुई।
देखे कैसे महिला इंस्पेक्टर ने पुलिसिया इश्क किया और पकड़ा बलात्कार का आरोपी 👇
थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 1:00 बजे पुलिस टीम में पुस्ता चौकी इंचार्ज हरिमहन दीक्षित उप निरीक्षक विनय कुमार उप निरीक्षक सुशील कुमार तथा कांस्टेबल चंद्रपाल, ओविन्द्र, जयवीर सिंह, अरविंद कुमार चेकिंग अभियान चला रहे थे।
उन्होंने बताया सूत्रों से पता चला कि तीनों आरोपी आने वाले हैं पुलिस सतर्क को गई जैसे ही तीनों लुटेरे आए पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि तीनों अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरे हैं इन पर दिल्ली एनसीआर के कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं केवल ट्रॉनिका सिटी थाने में ही 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों शातिर लुटेरों को जेल भेज दिया है तथा उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
विज्ञापन