Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

15 अगस्त को लेकर चला सघन चेकिंग अभियान


15 अगस्त को लेकर चला सघन चेकिंग अभियान

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी।। 15 अगस्त को लेकर चला सघन चेकिंग अभियान। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस मुस्तेद है। रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस, आटो स्टैंड, आदि पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में स्थित गैस संयत्रों व कंटेनर डिपो, बैंक एवं अन्य सरकारी संस्थानों की सुरक्षा बढा दी गई है। 

दिल्ली के सोनिया विहार, करावलनगर, डीएलएफ, जौहरीपुर, लोनी बार्डर, सेवाधाम आदि बार्डरों पर वाहनों की सघन चेकिंग जारी है। संदिग्ध लोगों एवं वाहनों को चिहिन्त करने के लिए पुलिस अधिकारी भी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। भीड भाड वाले इलाकों व बाजारों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
सीओ अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि 15 अगस्त को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तेद हैं और चप्पे चप्पे पर कडी नजर रखे हुए है।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close