Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | मनोज धामा पूर्व चेयरमैन समेत फरार 6 के खिलाफ होगी कुर्की की उद्घोषणा।


लोनी | मनोज धामा पूर्व चेयरमैन समेत फरार 6 के खिलाफ होगी कुर्की की उद्घोषणा।

Ghaziabad News
लोनी।। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा समेत छह आरोपितों के खिलाफ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम)-प्रथम की अदालत ने गैर जमानती वारंट के साथ कुर्की की उद्घोषणा के आदेश दिए। 

पूर्व बार सचिव अधिवक्ता परविदर नागर ने बताया कि पिछले दिनों हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई गई थी। गत 13 जुलाई को हाई कोर्ट ने निचली अदालत को एक साल में मामला निस्तारित करने के आदेश दिए थे। 

एसीजेएम-प्रथम की अदालत में लोनी बार्डर थाना पुलिस ने रिपोर्ट पेश कर अवगत कराया कि मनोज धामा समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन सभी आरोपित फरार चल रहे हैं। 
यह भी पढ़ें:-MSME लोन का क्या है प्रोसेस
इस पर अदालत ने सभी आरोपितों के खिलाफ कुर्की की उद्घोषणा के साथ एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी करने के आदेश दिए। मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी।


क्या था मामला।

जनपद की लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने वर्ष 2019 में इंद्रजीत नामक शख्स के खिलाफ दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कराई थी। महिला का आरोप था कि इंद्रजीत को पूर्व चेयरमैन मनोज धामा का संरक्षण प्राप्त है। फरवरी 2019 में पीड़िता आरोपित की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी लेने के लिए पुलिस अधिकारियों के पास गई थी। 
यह जानकारी मिलने पर लोनी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा, शोभित मलिक, दीपक धामा, सत्येंद्र चौहान, विकास पंवार और राहुल धामा उसी दिन महिला के घर पहुंचे और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया था। बात न मानने पर मनोज धामा ने सभी साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। 

मामले में अदालत के आदेश पर छह आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी जिसे बाद में अदालत ने निरस्त करते हुए आरोपितों के खिलाफ परिवाद दर्ज किया था।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close