Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | फसल हुई खराब उपजिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट।


लोनी | फसल हुई खराब उपजिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट।

Ghaziabad News
लोनी ब्लाक के सिरोरा सलेमपुर गांव के 500 बीघा खेतों में हरनंदी का पानी भरने के मामले में उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने रिपोर्ट मांगी है उन्होंने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

बता दें कि सिरोरा सलेमपुर और मथुरापुर मुरादनगर के बीच हर नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है नदी पर पुल बनने के लिए सेतु निगम ने सिरोरा सलेमपुर गांव के पास बांध बनाकर हरनंदी के पानी को रोक दिया था पिछले कुछ दिनों हुई बारिश से शुक्रवार रात हरनंदी का पानी करीब 500 बीघा खेतों में भर गया था किसानों ने उप जिलाधिकारी से समस्या का समाधान कराने की मांग की थी।
उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि सिरोरा सलेमपुर गांव के लेखपाल को मौका मुआयना करने के लिए भेजा गया है बुधवार शाम तक वह अपनी रिपोर्ट देंगे यदि किसानों का नुकसान हुआ है तो आर्थिक मदद के लिए उनकी किसानों की लिस्ट शासन को भेजी जाएगी।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close