पुलिस ने वाहन चेंकिंग के दौरान तीन चोरी की बाइकों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
एसएसपी गाजियाबाद के निर्देशानुसार अपराध को नियंत्रण रखने व अपराधियों की धर पकड़ के लिए समस्त जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत टीला मोड़ थाना पुलिस ने एम के रेस्टोरेंट पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की तीन बाइकों व तीन चाकुओं के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
टीला मोड़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि उप निरीक्षक नीरज कुमार अत्री, उप निरीक्षक मुकेश कुमार के साथ कांंस्टेबिल दिनेश, अनिकेत, प्रेमचंद्र, तथा उदेशपाल वुधवार दोपहर को एम के रेस्टोरेंट के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तीन बाइकों पर तीन व्यक्ति आ धमके पुलिस ने उन्हे रोकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने तीनों को धर दबोचा। तीनों से बाइकों के कागज दिखाने के लिए कहा गया तो सटापटा गए।
पुलिस ने कडी पूूछतांछ की तो तीनों बाइकें चोरी की निकली तथा तीनों की तलाशी में तीनों के पास तीन चाकू व बगैर नंबर की फर्जी प्लेट बरामद हुई। पूछतांछ में तीनों ने अपने नाम फिरोज पुत्र मोहम्मद इकवाल, निवासी सुन्दर नगरी दिल्ली व अनस पुत्र शानू निवासी अलीगढ तथा सलमान पुत्र अफसर अली निवासी सुन्दर नगरी नंदनगरी दिल्ली बताए तथा तीनों ने बताया कि दिल्ली एनसीआर से कई बाइकें चोरी की तथा कम पैसों में बेंच दी। पुलिस चोरों के और सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
विज्ञापन