तिहाड़ जेल में कुख्यात बदमाश अंकित गुर्जर की हत्या
Ghaziabad News
दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर बुधवार सुबह अपनी बैरक में मृत हालत में मिला। वह बैरक नंबर तीन में बंद था। जानकारी पर पहुंचे अंकित के परिजनों पर पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस का कहना है कि कैदियों के झगड़े में अंकित की मौत हुई है। बता दें कि अंकित को मई दो हजार बीस में स्पेशल सेल ने पकड़ा था। उस पर हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, अपहरण सहित 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे। पुलिस ने अंकित के शव दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के सही कारण की जानकारी हो सकेगी।
देखिए वीडियो 👇
गैंगस्टर के परिजनों का आरोप है कि जेल अधिकारी मीणा ने कल अंकित के पास मोबाइल पकड़ा था। इसके बाद मीणा और अंकित के बीच हाथापाई हो गई थी। हाथापाई के बाद पुलिस उसे ले गई और उसे बहुत पीटा। इस कारण उसकी मौत हुई है। इधर, पुलिस का कहना है कि कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में ही अंकित की मौत हो गई।
बता दें कि अंकित गुर्जर दिल्ली और वेस्ट यूपी का इनामी बदमाश था। जिसपर करीब सवा लाख रुपये का इनाम रखा गया था. अभी हाल ही में अंकित गुर्जर ने एक अन्य गैंगस्टर रोहित चौधरी से हाथ मिलाया था। इसके बाद गुर्जर-चौधरी गैंग बना था और इस गैंग का वेस्ट यूपी में आतंक था। दोनों गैंगस्टर मिलकर साउथ दिल्ली इलाके में अपना वर्चस्व बना रहे थे लेकिन इससे पहले ही दिल्ली की स्पेशल सेल ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया।
अब से पहले मई माह में तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हुए विवाद में एक कैदी की पिटाई की गई थी और तेजधार नुकीले हथियार से वार कर घायल कर दिया गया था। घायल हालत में उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। वहीं हाल ही में यूपी की जेलों में भी गैंगस्टर की हत्या किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। यूपी की बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की जबकि चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के करीबी मिराजुद्दीन की हत्या कर दी गई थी।
विज्ञापन