लोनी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक पीस मीटिंग का आयोजन।
Ghaziabad News
गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के एक मैरिज होम में लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा एक पीस मीटिंग एवं व्यापारियों के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत व्यक्तियों व्यापारियों सर्राफा एवं किराना व्यापारी सम्मिलित हुए।
लोनी बॉर्डर निरीक्षक प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के संबंध में रणनीति तैयार की गई। सभी व्यापारी बंधुओं से सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया गया एवं व्यापारियों की समस्या के निराकरण का हर समय प्रयास किया जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किसी भी व्यापारी को कोई समस्या हो बेहिचक अपनी समस्या बता सकता है। जनता और पुलिस की दूरी नहीं होनी चाहिए।
विज्ञापन