Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

महिलाएं करे हक की बात जिलाधिकारी के साथ

महिलाएं करे हक की बात जिलाधिकारी के साथ


Ghaziabad News
जनपद में रहने वाली महिलाएं गाजियाबाद (Ghaziabad) के डीएम (DM) से सीधे बात कर सकती हैं। महिलाएं करे हक की बात जिलाधिकारी के साथ। प्रशासन की ओर से एक नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें व्‍हाट्सअप मैसेज भी भेजा सकता है। इतना ही नहीं इस नंबर पर समस्‍या बताकर समाधान भी कराया जा सकता है। यह जानकारी डीएम कार्यालय से दी गई है। महिलाओं पर हो रही हिंसा को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

हक की बात जिला अधिकारी के साथ’ नाम से एक कार्यालय का आयोजन किया जा है। यह कार्यक्रम शनिवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा। जो महिला हिंसा से संबंधित होगा।  जिले में कहीं भी रहने वाली महिला कार्यक्रम में शामिल हो सकती है और शिकायत दर्ज करा सकती है। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद विकास चंद्र ने बताया है कि दिनांक डीएम राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में 10 बजे से 12 बजे तक ‘हक की बात- जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में महिलाएं, यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायता के संबंध में कोई भी महिला डीएम से सीधे बात कर सकती हैं।
इस कार्यक्रम में प्रश्‍न पूछने के लिए महिलाएं स्वयं उपस्थित हो सकती है। अगर किसी कारण वो कार्यक्रम में नहीं आ सकती है, तो मोबाइल नंबर पर अपना सवाल भेज सकती है. प्रशासन ने इसके लिए मोबाइल नम्बर 7518024004 जारी किया है। कोई भी महिला इस नंबर पर शि‍कायत भेज सकती है, जिसका समाधान डीएम कराने का प्रयास करेंगे। गाजियाबाद के डीमए राकेश कुमार सिंह का कहना है कि महिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close