महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने facebook पर दोस्ती कर पकड़ा बलात्कारी को | Lady Inspector Priyanka Saini
Ghaziabad News
कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, लेकिन पुलिस जब उसे ढूंढ़ने पर आती है तो पाताल से भी खोज निकालती है। टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया ने इस काम को और भी आसान कर दिया है। दिल्ली पुलिस की Lady Inspector Priyanka Saini ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर इस बात को सच साबित कर दिखाया है।
देखिए वीडियो 👇
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने राजधानी के दशरथ पुरी इलाके के पास नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और उसे गर्भवती बनाने के मामले में आरोपी व्यक्ति आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक की मदद ली थी।
मामले की जांच कर रहीं वुमेन सेल की अधिकारी Sub Inspector Priyanka Saini ने सोमवार को बताया कि 30 जुलाई को, हमें एक अस्पताल से फोन आया था कि एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है और वह गर्भवती थी। इस मामले में पीड़ित लड़की से बात कर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना के बाद से आरोपी फरार था।
Sub Inspector Priyanka Saini ने बताया कि लड़की से मिली जानकारी के आधार पर रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाते हुए मैंने फेसबुक पर एक अकाउंट बनाया और उस आदमी की तलाश शुरू की।
उन्होंने बताया कि मैंने स्थान का चयन किया और आकाश नाम के लोगों को रैंडम फ्रेंड भेजीं। मैंने उनमें से कई को मैसेज भी किए, लेकिन सिर्फ इस आदमी ने मैसेज का जवाब दिया। पीड़ित लड़की के साथ विवरण की पुष्टि करने के बाद मैंने आरोपी के साथ नंबर का आदान-प्रदान किया। इसके बाद हमने उसे मिलने के लिए श्री माता मंदिर के पास बुलाया और गिरफ्तार कर लिया
विज्ञापन