अपहरण कर युवक की हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को ईको कार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
लोनी टीला मोड थाना पुलिस ने 24 घंटे में ही अपहरण व हत्या से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह यादव न बताया कि कप्तान साहब के द्वारा पूरे जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में टीला मोड़ थाना पुलिस ने दो अगस्त को हुए अपहरण के मुकदमे के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया घटना 2 अगस्त की है हर्ष विहार दिल्ली निवासी किशन पुत्र करतार सिंह के दोस्त गजेंद्र पुत्र टीकम राहुल उर्फ गोरिल्ला पुत्र अनिल बिल्लू पुत्र मुन्ना राजन पुत्र गणपत किशन को बहला-फुसलाकर उसको घर से अपनी इको कार में बिठाकर रात्र तक कहां ले गए कुछ नहीं पता था। लेकिन जब किशन रात्रि को घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई भवानी शंकर पुत्र करतार सिंह ने किशन के दोस्तों के घर जाकर जानकारी करने का प्रयास किया तो किशन के दोस्तों को घर पर ना मिलने के कारण वह परेशान हो गया। इसी दौरान मोहल्ले के विकास नामक व्यक्ति ने किशन के भाई को बताया कि किशन के साथ मारपीट कर कार में डाल कर ले जाते समय उसने देखा ले जाने वाले गजेंद्र राहुल गोरिल्ला बिल्लू राजन थे।
उन्होंने बताया कि 4 तारीख को किशन के भाई भवानी शंकर ने टीला मोड़ थाने पर राहुल गोरिल्ला राजन गजेंद्र बिल्लू के विरुद्ध अपने भाई किशन के अपहरण करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की और अपहरण करने वाले अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। 5 तारीख को फ्लाईओवर भनेड़ा के पास से गजेंद्र पुत्र टीकम व राहुल गोरिल्ला को घटना में प्रयुक्त इको कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व में भी कर चुके है हत्या।
कड़ी पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि सात आठ वर्ष पहले किशन व राहुल गोरिल्ला राजन बिल्लू चारों ने मिलकर कन्नू नामक व्यक्त की हत्या की थी। मामला साहिबाबाद थाने का था इसलिए यह लोग जेल भी जा चुके थे और उसी दौरान जेल में उनकी मुलाकात मुकीमपुर निवासी गजेंद्र से हुई थी। किशन द्वारा पिछले कुछ दिनों से राहुल गोरिल्ला की मां के साथ बदतमीजी करने के कारण राहुल ने अपने साथी गजेंद्र के साथ मिलकर किशन को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। 2 अगस्त को वकील से मिलने के बहाने किशन को इको कार में बिठाकर ले गए।
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि किशन की हत्या करने वाले थे जब किशन को कार में बिठा कर लाए थे तो पहले शराब पिलाई फिर ऑक्सि होम के पीछे ले जाकर उसके साथ मारपीट की दोनों अभियुक्त किशन को मारकर किसी जंगल में फेंकने का की योजना बना रहे थे लेकिन किशन का भाग्य ने साथ दिया और उसकी जान बच गई पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
विज्ञापन