लोनी समाधि में बैेठे 11 किसानों के विरुद्ध 107/116 की कार्रवाई।
- किसानों ने नोटिस लेने से इंकार किया
- महिलाओं ने भी सांकेतिक रुप से समाधि में बैठी
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी। अनशन व जिंदा समाधि में बैठे मंडोला के किसानों की हालत में उपचार के बाद सुधार बताया जा है। पुलिस प्रशासन ने 11 किसानों के विरुद्ध 107/116 की कार्रवाई की है। पुलिसकर्मी उन्हे नोटिस देने गए थे,लेकिन किसानों ने लेने से इंकार कर दिया। धोलाना विधायक ने धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया। जबकि सोमवार को कुछ महिलाएं भी समाधि में बैठ गई हैं।
मंडोला विहार के लिए अधिग्रहित की गई लोनी के आधा दर्जन गांवों के प्रभावित किसान मुआवजा बढाने व अन्य मांगों को लेकर गत पांच वर्षों से आंदोलनरत हैं तथा मंडोला विहार में अनिश्चितकॉलीन धरने पर बैठे हैं। वर्तमान में किसानों ने अपनी मांग में कृषि कानून में संसोधन को भी शामिल कर दिया है।
15 सितम्बर से 17 किसान जिंदा समाधि में बैठे हैं। तिनमे से आठ अनशन पर हैं। कई दिनों से भूखे प्यासे रहने के कारण रविवार को चार किसानों की हालत खराब हो गई थी। चिकित्सकों ने उन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी, लेकिन किसानों ने इंकार कर दिया था और धरनास्थल पर ही चिकित्सकों को उपचार के लिए बुलाने की मांग पर अड गए थे। एसडीएम के निर्देश पर चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर बीमार किसानों को दवा दी थी। जिसके बाद उनकी हालत में सुधार आ गया है।
अनशन पर बैठे नीरज त्यागी ने बताया कि सोमवार को पुलिसकर्मी 11 किसानों के विरुद्ध 107/116 की कार्रवाई के नोटिस लेकर धरना स्थल पर पहुंचा, लेकिन किसानों ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया और दो टूक जबाव दे दिया कि वह जेल चले जाऐंगे, लेकिन नोटिस नही लेंगे।
सोमवार को धोलाना के बसपा विधायक असलम चौधरी ने धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया तथा उनकी लडाई को उचित बताते हुए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष में साथ रहने का आश्वासन दिया। उन्होने केन्द्र व प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए आगामी चुनाव में प्रदेश सरकार को उखाड फेंकने का आहवान किया। सोमवार को 18 महिलाओं ने भी सांकेतिक रुप से गडढों में बैठकर समाधि ली, लेकिन शाम को वह वापस अपने घर लौट गई।