15 सो रुपए दो मोबाइल सहित चोरी करते समय चोर को मौके से पकड़ा।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रार्थी ब्रह्मपाल पुत्र जगबीर सिंह निवासी राज नगर लोनी बॉर्डर गली नंबर 3, डी ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहते है। दिनांक 18/9/2021,कि सुबह 2 बजे करीब में लगभग अपने घर पर मौजूद थे अचानक ब्रह्मपाल को कुछ खटपट की आवाज सुनाई दी और उठ कर देखा तो एक व्यक्ति जिसका नाम गौरव पुत्र कलुआ है वह पीड़ित के घर में घुस कर दो मोबाइल विवो और डीजो को हाथ में और घर में रखे हुए 15सो रुपए लेकर गेट के नीचे गेट खोलने की कोशिश कर रहा था। तभी ब्रह्मपाल के भाई ने उसे बड़ी मुश्किल से पकड़ा चोर ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से धक्का-मुक्की कर की हाथापाई।
हाथापाई होने के दौरान परिवार के सदस्यों के शरीर में आई चोटे। वही पीड़ित परिवार ने लोनी बॉर्डर थाने मैं तहरीर देकर चोरी करने आए व्यक्ति गौरव पुत्र कलवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।