Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में माँ और बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़।


लोनी में माँ और बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़।

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी कोतवाली क्षेत्र की न्यू विकास नगर कालोनी के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद रविवार को बच्चे और सोमवार को मां की मौत हो गई। गुस्साए स्वजन ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। महिला के शव को अस्पताल के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सादिक पेशे से सिलाई कारीगर है और लोनी की पूर्वी मुस्तफाबाद कॉलोनी में रहते है। उन्होंने रविवार सुबह बजे पत्नी सुब्हाना को प्रसव के लिए न्यू विकास नगर कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। करीब दो बजे पत्नी ने आपरेशन से बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि जन्म के समय बच्चे की सांस चल रही थी, लेकिन डाक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह 10 बजे सुब्हाना को बेचैनी महसूस हुई। कई बार डाक्टरों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन डाक्टर लापरवाही बरतते रहे। ढाई बजे डाक्टरों ने महिला को वेंटिलेटर की आवश्यकता बताते हुए अन्य अस्पताल ले जाने को कहा। इससे पहले के वह सुब्हाना को कहीं लेकर जाते तब तक उनकी मौत हो गई। 

अस्पताल के गेट पर पथराव कर तोड़फोड़।

आरोप है कि मृतका के स्वजन उनकी मौत की खबर परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों को देने लगे। इसी दौरान डाक्टरों ने उनका शव अस्पताल से बाहर सड़क किनारे रख दिया। जानकारी पाकर एकत्र हुए लोगों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी। लोगों ने पथराव कर अस्पताल के गेट का शीशा तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के स्वजन ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। 

अतुल कुमार सोनकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मामले की जानकारी सीएमओ आफिस भेजी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन की तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
close