Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी विधायक ने कहा लोनी को बनाएंगे एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा।


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विकास कुंज में लगाया जन चौपाल, कहा लोनी को बनाएंगे एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा, सभी के संकल्प से हासिल करेंगे सिध्दि।

लोनी विधायक ने कहा लोनी को बनाएंगे एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा।


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगर पालिका स्थित वार्ड नम्बर-36 के विकास कुंज में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों के तत्काल हल होने वाली बिजली, पेंशन, कानून व्यवस्था आदि से जुड़ी समस्यायों का संबंधित विभाग को फ़ोन पर निर्देशित करते हुए हल करवाया। इस दौरान वार्ड के सभासद देवेंद्र पाल भी मौजूद रहें और क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए जन चौपाल लगाकर समस्या निस्तारण के लिए धन्यवाद किया।

यह भी पढ़े:-Truecaller का गलत प्रयोग कर करते थे लाखो की ठगी। चढ़े पुलिस के हत्थे

विधायक ने कहा लोनी को बनाएंगे एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा, सभी के संकल्प से हासिल करेंगे सिध्दि:

लोनी विधायक ने कहा लोनी को बनाएंगे एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा।


जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान विधायक को समक्ष पाकर  विकास कुंज और वार्ड की जनता ने  विभिन्न विभागों से संबंधित जिसमें बिजली, सड़क, पानी, पेंशन, जनकल्याणकारी योजनाओं आदि से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा जिसे विधायक ने तत्काल निस्तारण योग्य विषयों को बिजली विभाग के अधिकारियों से फ़ोन पर वार्तालाप कर हल करवाया और अन्य विषयों के लिए अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के आदेश दिए।

लोनी विधायक ने कहा लोनी को बनाएंगे एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा।

यह भी पढ़े:-मशहूर कार डिजाइनर दिनेश छाबड़िया (D.C.) को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चौपाल कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि *लोनी को एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने के लिए हम वचनबद्ध एवं संकल्पबद्ध है। सदन से लेकर सड़क तक लोनी के विकास के लिए हम लोग प्रयासरत है जिसका परिणाम है कि मास्टररप्लान के तहत लोनी में सीवरेज सिस्टम, पेयजल और जल निकासी, सहारनपुर मार्ग, लोनी तहसील भवन, भूमाफ़ियाओं पर कार्रवाई, आदि के विषय पर हमें सफलता मिली है। नगरपालिका क्षेत्र के लिए लगातार प्रदेश सरकार से बजट पास करवाया जा रहा है। जल्द नगर पालिका नगर निगम बनने का रही है जिससे पालिका क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। हमारा लोनी को हमारे सपनों का लोनी बनाना है जो सुंदर, सुरक्षित, प्रदूषण मुक्त एवं सर्वांगीण विकास युक्त हो। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आम नागरिकों को भी आगे आना पड़ेगा। सफाई एवं वृक्षारोपण आदि के लिए सिर्फ पालिका के कर्मचारियों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। क्षेत्र के लोग संगठन बनाकर सप्ताह में 1 बार अपने आसपास सफाई करें। नालियों का बहाव चेक करें और बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण अभियान चलाएं क्योंकि जहां स्वच्छता, हरियाली और सुंदरता होगी वहीं समृध्दि का वास होगा।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 'तीन वर्ष सुशासन' के रूप में गिनाई उपलब्धियां, कहा विरासत में मिली बदहाल लोनी:


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनचौपाल के दौरान  संबोधन में कहा कि आज से 3 साल पहले हमें लोनी की जिम्मेदारी मिली थी तब लोनी विकास कार्यो के मामलें में सबसे अंतिम छोर पर खड़ी थी लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि आज लोनी विधानसभा में हजारों करोड़ों रूपये के विकास कार्य हो रहे है और भविष्य में कई बड़े प्रोजेक्ट भी यहां आएंगे। आज लोनी की चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही है। चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क और पानी की हो हर क्षेत्र में हमने आपके दिए गए आशीर्वाद के बलबूते स्वंय को साबित किया है। आने वाले कुछ महीनों में आपको लोनी की सूरत एनसीआर में सबसे तेज विकसित, सुंदर और सुरक्षित विधानसभा के रूप में दिखेगी। शिक्षा के क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं था हमने इसकी लड़ाई लड़ी और आज 2 डिग्री कॉलेज एक आईटीआई हमें मिला है। ठंड में हमारे बच्चें फर्श पर बैठते थे लेकिन सबसे पहले 1 करोड़ की लागत से स्कूलों में बेंच की व्यवस्था करवाई आज स्कूलों के आधारभूत ढांचों में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।


चिकित्सा के क्षेत्र में लोनीवासियों को दिल्ली का रूख करना पढ़ता था हमें दुख होता था। आज लोनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विस्तारीकरण चल रहा है  विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त 100 बेड के अस्पताल का निर्माण अंतिम चरण में है जो कुछ महीनों में चालू हो जायेगा जिससे मिनटों में क्षेत्रवासियों को इलाज अपने ही क्षेत्र में प्राप्त हो सकेगा। बिजली के ढांचे को सुधारते हुए हमने अभी तक 200 करोड़ से अधिक खर्च कर 9 बिजली घरों का निर्माण किया है जिससे आप लोगों को निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त हो रही है। बिजली संबंधित बचे हुए कार्यों के लिए पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री से विशेष पैकेज की मांग की है। आज लोनी की सड़कों का जाल बिछा है। आवागमन  सुलभ हुआ है। बंथला फ्लाईओवर, लोनी तिराहे से भोपुरा का 6 लाइन का रोड, बॉर्डर पर आधुनिक बस अड्डे का निर्माण कार्य हो। आज हमारा पुस्ता रोड किसी स्वर्ग से कम नहीं है। सहारनपुर मार्ग पर कार्य चल रहा है हमने माननीय केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जी को सहरानपुर मार्ग से संबंधित लोगों की चिंताओं से अवगत कराया है उन्होंने आश्वस्त किया है कि सहरानपुर मार्ग टिकाऊ और मजबूत बनेगा। मेट्रो मंडोला विस्तार पर भी निर्णायक निर्णय होने वाला है। क्षेत्र की मुख्य समस्या जलभराव को दूर करने के लिए जल विभाग के साथ मिलकर सम्पूर्ण लोनी में सीवरेज सिस्टम के लिए 1000 कऱोड की डीपीआर बनाई गई है, जिसपर कई स्थानों पर कार्य शुरू हो गया है जिसकी मैं स्वंय मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।


लोनी में भ्रष्ट अधिकारियों और भूमाफ़ियाओं पर हुई कठोर कार्रवाई- नंद किशोर गुर्जर:


आज लोनी में भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। मेरे रहते हुए किसी गरीब के प्लाट पर आज कोई भूमाफिया कब्जा नहीं कर सकता। सैकड़ों करोड़ो की सरकारी भूमि कब्जामुक्त की गई है। दर्जनों अधिकारी भ्रष्टचार में संलिप्त पाए पर उनको संस्पेंड करवाया गया है और दर्जनों भूमाफिया जेल में है। मेरी लोनी की हवा को प्रदूषित करने वाले लोगों के खिलाफ हम रातभर लड़ते है। क्षेत्र के नागरिकों को साफ हवा मिलें इसके लिए मैं रातभर घूमता हूं क्योंकि लोनी की रूपरेखा हमारे सपनों के नगर की तरह हो इसलिए लोनी का  सर्वांगीण विकास जरूरी है और इसके लिए हम संकल्पबद्ध है।


इस दौरान संजय पाल, प्रमोद प्रधान, रविंदर चौधरी, मुनेश त्यागी, परमाल पाल, अम्बरीष चौहान, प्रशांत ठाकुर, बृजेश शर्मा, मोनू शर्मा आदि मौजूद रहें।


close