सहयोग फाउंडेशन ने राष्ट्र की बात कवियों के साथ कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को नमन किया
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
रविवार को गंगा मैया के अवतरण दिवस गंगा दशहरा के पावन पर्व पर सहयोग फाउंडेशन द हेल्पिंग हैंड के तत्वाधान में राष्ट्र की बात कवियों के साथ एक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह शिवकुमार ने कोरोना योद्धाओं और सहयोग फाउंडेशन द हेल्पिंग हैंड संस्था से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं और कवियों की सराहना करते हुए उनको साधुवाद दिया और अपना आश्रीवाद दिया आने वाली अगस्त यात्रा जो भारत-चीन माना बॉर्डर तक जाएगी।
उसकी तैयारी को लेकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित इस अवसर पर वीर रस के कवि नरेंद्र गुप्ता छत्तीसगढ़, मोहित संगम सहारनपुर, सतीश शाश्वत हरियाणा, ने वीर रस की कविताओं के माध्यम से राष्ट्र के प्रहरी सैनिक भाइयों और कोरोना योद्धाओं को अपनी ओजस्वी वाणी से नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहयोग फाउंडेशन द हेल्पिंग हैंड के संस्थापक विजेंदर त्यागी ने की और कार्यक्रम का संचालन कुलदीप महाबली पलवल ने किया। कार्यक्रम में ऑनलाइन अनेक प्रांतों के लोगों ने भाग लिया और इस तरह के कार्यक्रम को करने के लिए फाउंडेशन के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विजेंदर त्यागी ने बताया कि प्रतिवर्ष अगस्त माह में रक्षाबंधन के अवसर पर सैनिक भाइयों के सम्मान में जाने वाली राष्ट्रीय सवाभिमान तिरंगा यात्रा अबकी बार भारत चीन माना बॉर्डर तक जाएगी और वहां पर जाकर तिरंगा यात्रा फौजी भाइयों के साथ रक्षा सूत्र बांधकर उनके मनोबल बढ़ाकर देश नागरिकों की ओर से राष्ट्र रक्षा का वचन देकर उनके ओर उनके परिवार के साथ हमेशा खड़े रहने का संकल्प लेगी।