लोनी में एक हिस्ट्रीशीटर समेत 5 तस्कर गिरफ्तार।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी। प्रमोद गर्ग
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 1 हिस्ट्रीशीटर समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से नशीला पाउडर बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम पुलिस टीम डाबर तालाब कॉलोनी में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो संदिग्धों को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 315 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम फिरोज उर्फ बिल्लोरी पुत्र खुर्शीद निवासी मक्की मस्जिद के पास कमल विहार नसबंदी कॉलोनी लोनी व बृजेश पुत्र जय राम निवासी बुध नगर लोनी बताया है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने खन्ना नगर कॉलोनी स्थित धन्नू राम कट के पास सोनू उर्फ दीपक यादव पुत्र प्रदीप यादव निवासी D2/21 रामेश्वर पार्क एवं मोहित उर्फ सनी पुत्र मदन मोहन निवासी इनाम विहार को 400 ग्राम नशीली पाउडर के साथ गिरफ्तार किया हैं।
वहीं सरजीत यादव पुत्र शोभन यादव निवासी 41/2 पुस्ता गली नंबर 19 मकान ई-2 सोनिया विहार को अंसार विहार कॉलोनी से 110 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त बिल्लोरी और फिरोज हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। सभी को गिरफ्तार को जेल भेज दिया है। इन्होंने नशीले पाउडर की पुड़िया बनाकर लोगों को बेचना स्वीकार किया है।