लोनी में पत्नी समेत 3 के खिलाफ fir दर्ज।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी। प्रमोद गर्ग
टोनिका सिटी थाना के अंतर्गत एक गांव में 10 दिन पूर्व एक युवक द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी इस मामले में सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लोनी ब्लॉक अगरोला गांव निवासी विरजेश ने टोनिका सिटी पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनके छोटे भाई सरजीत का विवाह 2 माह पूर्व बागपत जिले के पावला बेगमाबाद गांव निवासी युवती से हुआ था। आरोप है कि युवती की शादी से पहले किसी युवक से संबंध थे। शादी के बाद भी वह युवक के संपर्क में बनी रही। 7 जून को भाई को मामले का पता चला। विरोध करने पर पत्नी उसकी बहन और युवक ने उनके भाई को फोन पर बुरा भला कहा। जिससे आहत होकर छोटे भाई ने आत्महत्या कर ली।
11 जून को कमरे की सफाई के दौरान छोटे भाई का लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में मृतक ने पत्नी उसकी बहन और युवक के उकसाने पर आत्महत्या करने की बात लिखी है।
थाना प्रभारी ट्रोनिका सिटी उमेश पवार ने बताया कि मृतक के स्वजनों ने पुलिस को बताइए बिना अंतिम संस्कार कर लिया था। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट कर मामले की जांच शुरू की गई है।