वाहन चोरों का भंडाफोड़ 14 मोटरसाइकिल एक स्कूटी के साथ 7 गिरफ्तार
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग
थाना कोतवाली नगर पुलिस में अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर 7 नफर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 270 अल्प्राजोलम की गोलियां एवं चार चाकू नाजायज बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली नगर प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार 3:20 पर रेलवे स्टेशन रोड के पास थाना क्षेत्र बजरिया थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अभियुक्त गणों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सभी व्यक्ति मिलकर गाजियाबाद में एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों मुख्य बाजार एमएमजी अस्पताल रेलवे स्टेशन, आदि जगहों से वाहन चुराते थे। इनमे से कुछ लोग वाहन स्वामियों पर नजर रखते थे कुछ लोग वाहन को मौका देखते ही चोरी कर लेते थे तथा उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर भेज देते थे एवं दूसरे वाहनों के इंजन में अन्य सामान भी वाहनों से बदल देते थे जिससे उसका वास्तविक रूप बदल जाता था।
यह लोग अपने पास अवैध चाकू भी रखते थे साथ ही निजी स्वार्थ एवं मौज मस्ती के लिए अवैध नशीली गोलियों को सस्ते दामों में खरीदकर नशे के आदि लोगों को महंगे दामों में रेलवे स्टेशन में आसपास के क्षेत्रों में बिक्री करते थे।
अभियुक्त गणों ने अपना नाम समीर पुत्र शहजाद निवासी मिर्जापुर डबल टंकी के पास थाना विजय नगर गाजियाबाद, इमरान पुत्र अली निवासी पिपरिया थाना धौलाना हापुड मूलनिवासी कश्मीरी कोठी थाना हकाजी कला पटना सिटी बिहार, राकेश पुत्र बलजी निवासी अंबेडकर मोहल्ला मकान संख्या 244 थाना मसूरी गाजियाबाद, राहुल पुत्र पप्पू निवासी दीनानाथपुर पुथि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद इदरीश पुत्र अजीज निवासी ग्राम नाहल नूरजहां के मकान में किराए पर थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, आस मोहम्मद पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी ग्राम ढबारसी थाना मंसूरी जनपद गाजियाबाद, इमरान पुत्र महफूज निवासी ग्राम बसोत थाना सिंघावली अहिर जनपद बागपत हाल निवासी ग्राम नाहर इसरार का मकान थाना मंसूरी गाजियाबाद बताया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से आठ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, तीन अपाचे मोटरसाइकिल, दो पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, एक स्कूटी एक्टिवा बरामद की है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनेश पाल सिंह, उप निरीक्षक विनेश कुमार, उप निरीक्षक पवेन्दर सिंह चौहान, उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल विजयपाल, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल मनीष सिंह, कांस्टेबल रामसेवक, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल रहे।