6 किलो गांजा और 330 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग
मोदीनगर पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान संकट के पास से तीन अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया है उनके पास से 6 किलो गांजा हो 330 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी मोदीनगर ने बताया कि सोमवार को चेकिंग के दौरान सोन्दा मोड़ के पास हीरो हौंडा डीलक्स मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन संदिग्ध अभियुक्त गणों को रुकने का इशारा किया, जो भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर इनको दबोचा और तलाशी ली पुलिस ने इनके पास से 6 किलो गांजा एवं 330 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है एवं इनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों की पहचान कादिर पुत्र स्वर्गीय शकील अहमद निवासी सरकारी स्कूल के नाले के पास किदवई नगर थाना मोदीनगर तैयब पुत्र नाजिर निवासी मकान संख्या 254 गली नंबर 2 किदवई नगर मोदीनगर अलाउद्दीन पुत्र अब्दुल करीम निवासी हसीना का किराए का मकान गली नंबर 10 किदवई नगर थाना मोदीनगर के रूप में हुई है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सौरभ कुमार उप निरीक्षक प्रशांत कुमार गौतम हेड कांस्टेबल हरकेश सिंह कांस्टेबल अखिल कुमार शामिल रहे।