लोनी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गरीबों में किया राशन वितरण
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग
गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र में कई जगह पर पहुंचकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिव बाबू पाठक ने पश्चिमी करावल नगर एवं लोनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर कोविड-19 के बारे में आमजन को जागरूक किया एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की।
उन्होंने मकान मालिकों से अनुरोध किया कि किरायेदारों का किराया वैश्विक महामारी के दौरान माफ कर दें 2 महीने का किराया अवश्य माफ होना चाहिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिव बाबू पाठक ने पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सीमा भारद्वाज वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल शर्मा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भावना विष्ट के साथ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर गरीब बेसहारा जनों को राशन का भी वितरण किया पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी लोग मांस लगाएं एवं 2 गज की दूरी आपस में बनाए रखें यही महामारी से बचाव का मूल मंत्र है और स्वच्छता कायम रखना भी आवश्यक है।