Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी के वार्ड नंबर 8 में जनसुनवाई चौपाल का आयोजन:जितेंद्र कश्यप समाजसेवी


लोनी के वार्ड नंबर 8 में जनसुनवाई चौपाल का आयोजन:जितेंद्र कश्यप समाजसेवी

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग

लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 में जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा जितेंद्र कश्यप द्वारा जनता की समस्या को लेकर जनसुनवाई सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक नंदकिशोर गुर्जर व पं ललित शर्मा जी का वार्ड की जनता द्वारा फूल माला पहनाकर बहुत ही भव्य स्वागत किया गया। मंच पर उपस्थित जिला मंत्री सुदेश भारद्वाज, पूर्व पार्षद जीतपाल कश्यप, भाजपा नेता सुनील पांचाल को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।


जितेंद्र कश्यप ने क्षेत्रीय विधायक को वार्ड की अनेकों समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें समय से नालियों की सफाई न होना, कूड़े के ढेर ना उठना, गलियों में इंटरलॉकिंग, बिजली के खंभे, राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं, पेंशन संबंधित समस्याएं, वार्ड में बनी डिस्पेंसरी का समय पर ना खुलना, डिस्पेंसरी में डॉक्टरों का अनुपस्थित रहना आदि समस्याओं से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें:- लोनी में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट में तीन गिरफ्तार

तत्पश्चात विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिजली विभाग में एक्शन को फोन कर बिजली से संबंधित सभी समस्याओं का निवारण कराया एवं राशन कार्ड, पेंशन इत्यादि के लिए वार्ड नंबर 8 में जल्द ही कैंप लगवाने का आश्वासन दिया। और कहा कि आज हमारी सरकार सभी वर्गों के लिए समान अधिकार के साथ काम कर रही है। आज हमारी सरकार के कार्यकाल में लोनी की दशा और दिशा दोनों बदली हैं। बिजली सड़क पानी शिक्षा चिकित्सा आदि क्षेत्रों में अनेकों कार्य लोनी में हुए हैं। इस पर वार्ड की जनता के चेहरे पर खुशी दिखाई दी व नंदकिशोर गुर्जर जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद मोदी योगी जिंदाबाद के नारों ने माहौल खुशनुमा बना दिया।


जनसुनवाई चौपाल में मुख्य रूप से जितेंद्र कश्यप समाजसेवी आकाश पांचाल, लोकेश कश्यप, नवीन जोशी, राकेश कश्यप, सुनील फौजी, देवेंद्र जाटव, दिनेश सूर्यवंशी, बसंत गोस्वामी, अजय जाटव, राधे, गौरीशंकर पांडे, सतीश वर्मा, पूर्व सभासद प्रत्याशी कोमल प्रेमपाल वर्मा, मुकेश कश्यप लाला जी, संतोष, सत्यप्रकाश, मनोज ठाकुर, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

close