RWA इंद्रापुरी के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक से समस्याओं का निदान कराने के लिए मुलाकात।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग
लोनी में इंद्रापुरी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अप्रूव्ड कॉलोनी है। जिसमें मूलभूत समस्याओं का निवारण ना होने के कारण स्थिति काफी दयनीय हो गई है। RWA इंद्रापुरी कॉलोनी की टीम के पदाधिकारी व कॉलोनी के गणमान्य निवासियों के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय विधायक से से उनके कार्यालय पर भेट की। क्षेत्रीय विधायक ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
आरडब्ल्यू के महासचिव यशवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण से अप्रूव्ड कॉलोनी होने के बाद भी विगत वर्षों से इंद्रपुरी में जलभराव होता आ रहा है जिसके कारण सड़क की भी खस्ता हालत हो चुकी है। इस संबंध स्थानीय विधायक पत्र के माध्यम से एवं मुलाकात करके कई बार अवगत कराया जा चुका मंगलवार को फिर हमारा एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचा जहां हमने इंद्रपुरी के अंतर्गत ए, बी, सी, डी ब्लॉक में जलभराव, सड़कों के निर्माण, ग्रीनबल्ट, लालबाग वन क्षेत्र में फॉरेस्ट सिटीपार्क, सर्विस लेन, बास बल्लियों के सहारे झूलते हुए विद्युत तारो से मूक्ती व अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में वार्तालाप की और इनके सम्बन्ध में लिखित पत्र भी दिया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उपरोक्त समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में डॉ प्रवीण, अध्यक्ष, यशवीर सिंह महासचिव, विपिन उपाध्यक्ष, आर टी कनोजिया, बी.एस. वर्मा, मनीष और अन्य गणमान्य कॉलोनीवासी शामिल रहे।