Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पत्नी को खाना बनाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद मायके वालों ने की फायरिंग


पत्नी को खाना बनाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद मायके वालों  ने की फायरिंग

24x7 गाजियाबाद न्यूज

जनपद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र की कालोनी गरिमा गार्डन में पति द्वारा पत्नी को खाना बनाने की बात कहने पर मंगलवार की रात में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि महिला के मायके वालों ने आकर अपनी बेटी की ससुराल में आकर ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाई। लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। 


जानकारी के अनुसार गरिमा गार्डन में साहिल पुत्र फखरुद्दीन रहता है। उसकी 1 साल पहले ही गुलफ्सा से शादी हुई थी। रात 8 बजे करीब साहिल अपने काम से लौटा था। उसने पत्नी को सब्जी बनाने के लिए कहा लेकिन इसी बीच दोनों में कहासुनी होने लगी। साहिल ने अपनी पत्नी के इस तरह के व्यवहार से तंग आकर अपनी ससुराल इकबाल कॉलोनी पसोंडा में फोन कर यह बात अपने ससुर उम्मेद को बताई । इस बात से तिल मिलाये उसके ससुराल वाले उम्मेद, मोनू, शकील और आरिफ अपनी लड़की के ससुराल में पहुंचे और मारपीट करने लगे। आरोप है कि मोनू और आरिफ ने अपनी गाड़ी से पिस्टल निकालकर अपनी बहन के ससुराल वालों पर कई राउंड गोलियां चलाई।साहिल और सलमान ने किसी तरह से भाग करके अपनी जान बचाई। 

यह भी पढ़ें:- अवैध निर्माण वाली बिल्डिंगों पर लगी है सील अंदर बसते जा रहे लोग

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर से खाली कारतूस बरामद किये हैं। लेकिन तब तक हमलावर लड़की पक्ष के लोग भाग चुके थे। इस मामले में फखरुद्दीन पुत्र मुंशी खा ने अपने बेटे साहिल कि ससुराल वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 323 के तहत थाना टीला मोड में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

close