अनलॉक-2 प्रक्रिया मीटिंग में ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति की उपस्थिति।
- प्रशासन और अवाम का हरमुमकिन सहयोग का दिया आश्वासन।
- गाजियाबाद को अनलॉक करने का प्रयत्न किया जा रहा हैं
- ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति सीज ऑटो को निशुल्क छुड़वाने और ऑटो एम्बुलेंस के लिए पीपीई किट, सैनिटाइजर, ग्लव्स की मांग की
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद।। कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत शासन द्वारा कतिपय प्रतिबंधों के साथ व्यापार एवं अन्य गतिविधियों को चलाए जाने के निर्देशानुसार आज जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 41वी वाहिनी पी.ए.सी. गेस्ट हाउस इंदिरापुरम गाजियाबाद में गुरुवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें गाजियाबाद के अलग अलग व्यापारिक संगठन/समिति और विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को शामिल किया गया जिसमें ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के जिम्मेदार साथी भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी अजय कुमार पांडे ने बताया कि हम गाजियाबाद को अनलॉक करने का प्रयत्न कर रहे हैं और बहुत जल्द गाजियाबाद को अनलॉक किया जाएगा। सभी संगठन/समितियों के जिम्मेदारों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से इस समय आप लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है गाजियाबाद अनलॉक होने के बाद भी गाजियाबाद के सभी संगठनों के जिम्मेदार साथी, जिम्मेदार नागरिक और जनपद के सभी निवासियों से अपील है की अनलॉक होने के बाद एकाएक भीड़ ना बड़ाई जाए।
बिना जरूरत के घर से बाहर बिल्कुल ना निकला जाए। मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार प्रयोग करते रहें। जिस तरह से पिछली लहर और इस लहर में हमने कोविड-19 से जीत हासिल की है भविष्य में भी इसी तरह गाजियाबाद के सभी नागरिकों से यही उम्मीद करते हैं कि अपना और अपने परिवार का ख्याल रखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते रहें।
ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति से महासचिव मो रिजवान ने जिलाधिकारी महोदय को ऑटो चालकों की परेशानियों से अवगत कराया और अपील करते हुए कहा कि लोक डाउन में जितनी भी ऑटो को पुलिस द्वारा सीज (बंद) किए गए है, उनको जल्द और निशुल्क छुड़वाने की कृपा करें और साथ ही ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति द्वारा संचालित ऑटो एंबुलेंस सेवा, जो पिछले 5 महीने से दुर्घटनाग्रस्त लोगों को नजदीकी हॉस्पिटल तक निशुल्क पहुंचाते हैं उनको ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट, ग्लव्स और सैनिटाइजर मुहैया कराई जाए जिससे ऑटो एंबुलेंस सेवा कोविड-19 के मरीजों को सुरक्षित हॉस्पिटल तक पहुंचा सकें।
इस दौरान डीएम, एडीएम सिटी, सीएमओ, एआरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह, एआरटीओ राघवेंद्र कुमार, एसपी सिटी सहित काफी प्रशासनिक अधिकारी मोजूद रहे।