जुआ खेलते,पुलिस ने पांच अभियुक्तों को नकदी के साथ किया गिरफ्तार।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़ प्रमोद गर्ग
लोनी।। थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा पांच अभियुक्तों को ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 1500 रुपए एवं 650 रुपए तथा ताश के 52 पत्तों के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षण के नेतृत्व में थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पांच अभियुक्तों को पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 1500 रुपए एवं ₹650 और ताश के 52 पत्ते सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में पांचों अभियुक्तों ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र प्रकाश, नरेंद्र पुत्र नंदकिशोर, वीरेंद्र पुत्र अजीत, अनिल पुत्र हुकम सिंह, विनोद पुत्र तिवारी निवासी गण ग्राम जावली थाना टीला मोड़ बताया है।