Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर और 4 बिल्डिंग की सील।


अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर और 4 बिल्डिंग की सील।

24x7 गाजियाबाद न्यूज
अवैध प्लाटिग व नक्शे के विपरीत निर्माण के खिलाफ मंगलवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की। मसूरी में ध्वस्तीकरण व वेव सिटी में सीलिंग की कार्रवाई की गई।

विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि मसूरी स्थित पिपलेहड़ा गांव में नक्शा पास कराए बगैर अवैध रूप से प्लाटिग की जा रही थी। जीडीए के सहायक अभियंता ने बताया कि यह प्लाटिग बिलाल नाम के युवक द्वारा की जा रही है। मौके पर चारों तरफ से बाउंड्री कर गेट लगा दिया गया था इसके अंदर रास्तों का निर्माण कर प्लाटों की बाउंड्री कराई जा रही थी। मंगलवार को उक्त सभी निर्माण को ध्वस्त करते हुए रास्तों को खोद दिया गया।
वहीं वेव सिटी में चार प्लाटों का नक्शा आवासीय इस्तेमाल का पास था लेकिन प्लाटों के मालिकों द्वारा नक्शे के विपरीत अवैध रूप से कामर्शियल इस्तेमाल के लिए दुकानें बनाई जा रही थीं। नोटिस के बावजूद नक्शे के विपरीत निर्माण जारी था। इसके चलते मंगलवार को चारों प्लाटों पर निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया गया।

प्राधिकरण की कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण पुलिस और मसूरी थाना पुलिस बल मौजूद रहा। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
विज्ञापन

 
close