Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

15 प्रतिशत बढ़ाये हाउस टैक्स के विरोध में कांग्रेस के पार्षद ने करवाया मुंडन, आंदोलन की दी चेतावनी।


15 प्रतिशत बढ़ाये हाउस टैक्स के विरोध में कांग्रेस के पार्षद ने करवाया मुंडन, आंदोलन की दी चेतावनी।

24x7 गाजियाबाद न्यूज
निगम द्वारा हाउस टैक्स बढ़ाने के विरोध में मंगलवार को रईसपुर गांव स्थित मंदिर में कांग्रेस के स्थानीय निगम पार्षद मनोज चौधरी ने मुंडन कराया व प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी।

निगम पार्षद मनोज चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय तक काम धंधे बंद रहे हैं। लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। ऐसे समय में नगर निगम ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए 15 फीसद गृह कर बढ़ा दिया है। यह सरासर गलत है। जनहित में निगम को इस फैसले को वापस लेना चाहिए। फैसले का विरोध लगातार जारी रहेगा। पूरे मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा। उन्होंने अगली बोर्ड बैठक होने तक इस फैसले का टालने की मांग की। 
बता दें कि अन्य पार्षदों के अलावा कांग्रेसी पार्षद मनोज चौधरी लगातार गृह कर बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं। गत मंगलवार को उन्होंने फैसले के विरोध में समर्थकों के साथ संजय नगर एम-ब्लाक से लेकर एल-ब्लाक तक लोगों के घरों की छतों पर काले झंडे लगाए थे।
विज्ञापन
close