Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

25 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


25 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग

थाना मसूरी पुलिस ने सोमवार मुखबिर की सूचना पर 25 किलो नाजायज गांजे के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही पूछताछ के आधार पर गांजा सप्लाई करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।

शैलेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी थाना मसूरी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9:15 बजे मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान उस्मान गढ़ी तिराहे से नायफल वाले मुख्य मार्ग पर पैदल तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे बरामद किया है। इनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों की पहचान हरिओम पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम डौला थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत एवं श्रीओम पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम डौला थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत के रूप में हुई है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक लगेश कुमार, उप निरीक्षक अनुराग सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र बालियान, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल विकास बालियान शामिल रहे।
close