लोनी | एक और ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की
- लोनी के ऑटो में छूटा बैग सवारी तक पहुंचाया
- ऑटो चालक गुलफाम की ईमानदारी से फुरकान (सवारी) के चेहरे पर लौट आई मुस्कान
यूट्यूब पर हमें सब्सक्राइब करें 👇
लोनी।। हजारों की संख्या में ऑटो चलते हैं। गाजियाबाद में प्रशासन से अलग ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति इन सभी ऑटो चालकों को हो रही समस्याओं का निस्तारण कराने में सेवा भाव के साथ कार्य करती है। समिति के द्वारा आए दिन ऑटो चालकों को लेकर जनहित में कार्य किए जाते हैं। जैसे कोरोना काल में समिति द्वारा 25 से अधिक ऑटो एंबुलेंस चला कर लोनी आसपास के लोगों को फ्री में सेवा प्रदान की गई थी। इसी तरह ऑटो समिति के चालक भी समय-समय पर ईमानदारी की मिसाल पेश करते रहते हैं।
देखिए वीडियो 👇
एक ऐसा ही मामला रविवार को पुनः देखने को मिला। फुरकान पुत्र यासीन मुस्तफाबाद लोनी के रहने वाले रविवार दिनांक 11 जुलाई 2021 को लोनी से ऑटो में बैठ कर लोनी गोल चक्कर जा रहे थे। गलती से फुरकान का बैग ऑटो में ही छूट गया, जो काले कलर का बैग था। जिसमे एंड्राइड फोन, चार्जर, लीड, कीमती कपड़े, हैंडबैग, छोटा लेडीज पर्स, कीमती सामान और कुछ पैसे उक्त बैग में मोजूद थे, लेकिन ऑटो चालक गुलफाम भाई ने बिना किसी लालच के इमानदारी की मिसाल कायम करते हुए फुरकान भाई को उनका बैग वापिस लोटा दिया गया जिसमे अहम भूमिका
ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने निभाई ऑटो चालक और सवारी दोनो को मिलवाया और समान वापसी में पूरा सहयोग किया।
ईमानदार ऑटो चालक गुलफाम भाई को दिल से सलाम