शासन ने किया तबादला, अधिकारियों ने नहीं छोड़ी कुर्सी
Ghaziabad News
दस दिन पहले शासन ने प्रशासन व नगर निगम के कई अधिकारियों का तबादला किया, लेकिन इनमें से ज्यादातर ने अब तक कुर्सी नहीं छोड़ी है। इसकी वजह उनके स्थान पर तैनाती पाने वाले अधिकारियों का जिले में नहीं आना बताया जा रहा है। हालांकि तबादले के बाद भी अधिकारियों के कुर्सी न छोड़ने का मामला चर्चा में है।
नगर निगम में अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार का तबादला मेरठ, निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन का तबादला वाराणसी, जेई कपिल मोहन का तबादला नगर पालिका परिषद बुलंदशहर व जेई योगेश का तबादला नगर पालिका परिषद देवबंद किया गया है। इन अधिकारियों को अब तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है, जबकि इन अधिकारियों को कार्यमुक्त करने के लिए पार्षदों ने भी नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को पत्र लिखा है। जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी का तबादला अलीगढ़, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्वत: रोजगार की उपायुक्त सुधा कुमारी का तबादला गोंडा किया गया है। वहीं इनको अब तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र का भी स्थानांतरण हुआ है, लेकिन अभी उनके स्थान पर तैनात किए गए अधिकारी नहीं आए हैं। परिचर्चा
हिमांशु मित्तल, पार्षद ने कहा नगर निगम में लंबे समय से जो अधिकारी कुर्सी पर बैठे हैं, शासन ने उनका तबादला किया है। इन अधिकारियों को अविलंब कार्यमुक्त किया जाना चाहिए।
महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त ने बताया कि जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें से कई कार्यमुक्त किए जा चुके हैं। जो नहीं हुए हैं, उनकी जगह लेने वाले अधिकारी अभी नहीं आए हैं। जिले में तैनाती पाने वाले अधिकारियों के आने पर यहां तैनात अधिकारियों को कार्यमुक्त किया जाएगा।
विज्ञापन