सिपाही पर शराब के नशे में युवतियों से छेड़छाड़ का आरोप
Ghaziabad News
गाजियाबाद।। यातायात पुलिस के सिपाही पर आटो में बैठी युवतियों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। घटना बुधवार शाम कविनगर क्षेत्र में एनएच-9 की बताई जा रही है। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवतियों ने शिकायत नहीं की, लेकिन एसएसपी अमित पाठक ने सीओ कविनगर अंशु जैन को मामले की जांच सौंपी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मसूरी क्षेत्र की रहने वाली तीन युवती पांडवनगर कट स्थित इलेक्ट्रानिक्स बनाने वाली कंपनी में कार्यरत हैं। बुधवार को ड्यूटी के बाद वे आटो में बैठीं तो ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही योगेंद्र सिंह भी आटो में बैठ गया। आरोप है कि योगेंद्र के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। उसने आटो में बैठते ही एक युवती से सटने की कोशिश की और उसका हाथ पकड़ लिया। इस पर युवतियों ने फोन कर पुलिस और स्वजन को सूचना दे दी। युवतियों ने आटो को रुकवाकर हंगामा किया तो कई राहगीर भी रुक गए और उन्होंने एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। इसी बीच मौके पर पहुंची यूपी-112 की पीआरवी ने सिपाही को थाना कविनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बताया जा रहा है कि चिकित्सीय परीक्षण में सिपाही योगेंद्र के शराब पीने की पुष्टि हुई है और उसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सिपाही योगेंद्र की डासना में ड्यूटी लगाई गई थी। वह ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि आरोपों का संज्ञान लेकर सीओ कविनगर को जांच दी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे।
विज्ञापन