Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | प्रशासनिक अधिकारियों का दावा नहीं हुई थी सरकारी राशन की चोरी


Ghaziabad News
गाजियाबाद जनपद के लोनी में प्रशासनिक अधिकारियों ने हापुड़ स्थित एफसीआइ गोदाम से लोनी रूपनगर स्थित खाद एवं रसद विभाग के गोदाम में लाए गए सरकारी राशन में धांधली किए जाने के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आरोपों को नकार दिया है। उपजिलाधिकारी का कहना है कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए दो ट्रकों की जांच करने पर सरकारी राशन की मात्रा पूरी पाई गई। वहीं विधायक ने अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए की मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने की बात कही है।

देखिए वायरल राशन चोरी के दौरान वीडियो 👇


स्थानीय विधायक ने रविवार देर रात रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित खाद एवं रसद विभाग के राशन के गोदाम पर छापेमारी की थी। इस दौरान गोदाम के सामने खड़े टेंपो से 14 बोरी गेंहू और चावल की बोरियां बरामद हुई थी। विधायक ने हापुड़ स्थित एफसीआइ गोदाम से ट्रकों में लाने वाले राशन में धांधली कर सरकारी राशन चुराने के आरोप लगाते हुए लोनी कोतवाली में आठ आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विधायक की शिकायत पर लोनी कोतवाली पुलिस ने एक टेंपो और दो ट्रक को जब्त कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया था। 

उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि विधायक की शिकायत पर मामले की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच में एक ट्रक में करीब 178.36 कुंटल और दूसरे ट्रक में करीब 185.6 कुंतल राशन निकला है। पर्चियों की जांच में पता चला कि दोनों ट्रक हापुड़ स्थित एफसीआइ के गोदाम से इतनी मात्रा में ही राशन लेकर लोनी आए थे। राशन को लोनी गोदाम में रखवा दिया गया है। 
उन्होंने बताया कि टेंपों में बरामद 14 बोरी गेंहू और चावल की जांच के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने अधिकारियों की कार्रवाई पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि यदि ट्रक में राशन पूरा है, तो टेंपो से बरामद 14 बोरी सरकारी राशन कहां से आया।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close