प्रधान जी की बिना नंबर वाली मर्सिडीज में निकला लोनी विधायक का काफिला | ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां
Ghaziabad News
लोनी।। अपने ही बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाले लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। प्रधान जी की बिना नंबर वाली मर्सिडीज में निकला लोनी विधायक का काफिला। काफिले में चलती गाड़ी की छत पर उनके समर्थकों का डांस करते वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो 👇
ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो बुधवार का है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का लोनी पुस्ता रोड पर अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे ट्रैफिक निययों की धज्जियां उड़ाई गई। एस्कॉर्ट में चल रही में सफेद रंग की स्कोर्पियो UP 14ED 0671 में एक युवक गाड़ी की छत पर खड़े होकर वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है।
बीजेपी विधायक नंदकिशोर इस काफिले में एक बिना नम्बर की ओपन मर्सडीज़ में बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि इस कार पर नम्बर प्लेट की जगह 'प्रधानजी' लिखा हुआ है।
अब बड़ा सवाल हैं कि क्या गाजियाबाद पुलिस इस वीडियो के वायरल होने के बाद कोई कार्रवाई करती है और क्या कोई चालान इस मामले में किया जाएगा?
विज्ञापन