Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

SSP उतरे सड़को पर लिया शहर की सुरक्षा का जायजा।


SSP उतरे सड़को पर लिया शहर की सुरक्षा का जायजा।

Ghaziabad News
SSP अमित पाठक शुक्रवार शाम सड़कों पर उतरे और शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसपी ने तीन थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर कानून व्यवस्था का हाल देखा और पुलिस को अपराध नियंत्रण के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी और कई जगह से अतिक्रमण भी हटवाया। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाकर सड़कों को मुक्त कराया जाए।

SSP उतरे सड़को पर लिया शहर की सुरक्षा का जायजा।

SSP अमित पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था और दूधेश्वरनाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने वह खुद मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस ड्यूटी के साथ इंतजामों की जांच की। उन्होंने पैदल गश्त कर नगर कोतवाली, विजयनगर व सिहानीगेट थानाक्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई कराई। उन्होंने दुकानदारों से अतिक्रमण करने की वजह पूछी और उन्हें आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी।
SSP उतरे सड़को पर लिया शहर की सुरक्षा का जायजा।

बुलेट के खिलाफ हो कार्रवाई एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बुलेट बाइक में धांय-धांय की आवाज निकालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों को चिह्नित कर इनके खिलाफ चालान किए जाएं और बाइक सीज की जाए।
SSP उतरे सड़को पर लिया शहर की सुरक्षा का जायजा।


तैयार करें अतिक्रमण के खिलाफ योजना

शहर क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर जाम की समस्या को देखते हुए एसपी सिटी से कहा कि वह नगर निगम के अफसरों और एसपी ट्रैफिक के साथ मिलकर योजना बनाकर कार्रवाई करें। एसपी सिटी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ जल्द ही कार्य योजना तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। सड़कों पर सफेद पट्टी बनाकर अतिक्रमण को सीमित किया जाएगा। दुकानदारों को अतिक्रमण न करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके बाद भी अगर कोई दुकानदार निर्देशों का उल्लंघन कर सफेद पट्टी की सीमा को लांघता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

तेज रफ्तार बाइक सवारों पर हो कार्रवाई लूटपाट और स्नैचिग की बढ़ती हुई घटनाओं की रोकथाम के लिए एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह तेज रफ्तार बाइक सवारों पर नजर रखें। उनकी तलाशी ली जाए और संदिग्ध प्रतीत होने पर उनकी जांच की जाए। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close