Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

आटो लूट गिरोह के चार शातिर बदमाश गिरफ्तार।


आटो लूट गिरोह के चार शातिर बदमाश गिरफ्तार।

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी। पुलिस ने आटो लूट गिरोह के चार शातिर बदमाशों को लूटे गए आटो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों ने दो दिन पूर्व दिल्ली मेें एक  आटो चालक को चाकू से वार कर घायल कर उसका आटो लूट लिया था।

        लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली से लूटे गए आटो के साथ रितेष निवासी विकास कुंज लोनी, हिमांशु पुत्र अशोक कुमार निवासी बलरामनगर, विशाल पुत्र राधेश्याम निवासी जौहरी एंक्लेव लोनी एवं सुमित ठाकुर पुत्र विजय कुमार निवासी गुलाब वाटिका को गिरफ्तार किया गया है। 
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होने 26 सितम्बर को दिल्ली की न्यू फै्रन्डस कॉलोनी थाना क्षेत्र से आटो चालक अशोक पुत्र राधाकृष्ण निवासी गीता कॉलोनी दिल्ली को कैलाश नगर दिल्ली से किराए पर हरकेशनगर ओखला के लिए 350 रुपये में बुक करके ले गए थे। महारानी बाग के पास पहुंचने पर आटो चालक अशोक को चाकू से वार कर घायल कर दिया तथा उसे वहीं फेंककर उसका आटो लूट लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे के से लूटा गया आटो बरामद कर लिया है तथा चारों को जेल भेज दिया है।
close