प्रतिबंधित पशु अवशेष मिलने से मचा हड़कंप|हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी। ट्रॉनिका सिटी में गंदे पानी से भरे गडे में प्रतिबंघित पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। विहिप, बजरंग दल, एचआरडी आदि हिन्दु संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। सीओ ने पशु वध के दोषियों को चिहिन्त कर उनके विरुद्ध कडी कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए।
सोमवार शाम करीब छह बजे कुछ लोगों ने ट्रॉनिका सिटी में पूजा कॉलोनी की दीवार के साथ भरे पानी के गडढे में कुछ प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष पडे देखे। थोडी देर में ही मौके पर विहिप, बजरंग दल, हिन्दु युवा वाहिनी एवं एचआरडी आदि हिन्दु संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे।
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अवगत कराया कि हाल ही में लोनी बार्डर क्षेत्र की तिलकराम कॉलोनी में भी पशु वध की घटना हुई थी ,वहां आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए थे, लेकिन गिरफ्तारी नही की गई। कार्यकर्ता पशु हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
सीओ अतुल कुमार सोनकर ने तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए। पुलिस ने अवशेषों का पोस्टमार्टम कराकर दफनवा दिया है।