लोनी पुलिस ने सट्टे की खांईवाडी करते रंगे हाथ सटोरिए को किया गिरफ्तार।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
थाना टीला मोड़ पुलिस ने एसएसपी गाजियाबाद के निर्देशन से जिले में अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों की धर पकड़ अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी क्रम में टीलामोड़ पुलिस ने एक सटोरिए को सट्टे की खांईवाडी करते रंगे हांथ धर दबोचा उसकी जामा तलाशी में सट्टे की खांईवाड़ी में प्रयुक्त होने वाले गकदी व उपकरण बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब एक बजे मुखबिर ने सूचना दी कि फरुखनगर में राहुल गुप्ता की गोदाम में सट्टे का कारोवार धडल्ले से चलाया जा रहा है। तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह कांस्टेबिल अनिल कुमार तथा सवेन्द्र सिंह मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचे और गोदाम की घेराबंदी कर अन्दर घुस गए लेकिन सटोरिए भाग गए थे पर एक सटोरया सट्टे की खांईवाड़ी करते पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष पुत्र रमेंश निवासी ग्राम असालत पुर बताया सटोरिए के पास से 1120 रुपए की नगदी, पेन तथा पर्चियां बरामद हुईं हैं। पुलिस अन्य सटोरिओं की तलाश में हैं तथा गोदाम के मालिक की भी निगरानी में हैं फिलहाल सटोरिए को जेल भेज दिया गया है।