Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

शटर तोड़कर एक करोड़ रुपये की कीमत के मोबाइल चोरी।


शटर तोड़कर एक करोड़ रुपये की कीमत के मोबाइल चोरी।

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
जनपद के अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र के नवयुग मार्केट में चोरों ने पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूरी पर दो दुकानों के शटर उखाड़कर करीब एक करोड़ रुपये की कीमत के 200 से अधिक मोबाइल फोन चुरा लिए। घटना से गुस्साए व्यापारियों ने दुकानों के बाहर हंगामा किया। 

एसएसपी पवन कुमार, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की और घटना के शीघ्र पर्दाफाश का भरोसा दिया। एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर चोर अपने साथ ले गए, जबकि दूसरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन बदमाश कैद हुए हैं।

पीड़ित चंद्रपुरी निवासी सुमित त्यागी की नवयुग मार्केट में दुर्गा भाभी चौक के सामने मोबाइल फोन की दो दुकान हैं। वह सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद करके घर गए थे। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के कारण दुकान नहीं खोली। बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे उनके परिचित कैब चालक सोनू दुकान के सामने से गुजर रहे थे। दुकान के शटर उखड़ा देखकर उन्होंने इसकी सूचना सुमित को दी। सुमित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। 
चोरों ने दोनों दुकानों में चोरी के अलावा बराबर की दो दुकानों के शटर उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। इससे शरद व राहुल वर्मा की मोबाइल दुकान में चोरी होने से बच गई। आधे घंटे में ही दोनों दुकानों में की चोरी : चोरों ने आधे घंटे के भीतर ही दोनों दुकानों के शटर उखाड़कर चोरी की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर तड़के 3:48 मिनट पर दुकान में दाखिल हुए और एक सिरे से मोबाइल फोन उठाकर बोरों में भरे और करीब सवा चार बजे फरार हो गए। 

सीसीटीवी में चोरों की ब्रेजा कार भी कैद हुई है। चोरों ने जिस तरह से दोनों दुकानों के शटर उखाड़े हैं, उससे अंदेशा है कि कार के पीछे रस्सी बांधकर शटर को उखाड़ा गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोरों ने इस वारदात को रेकी के बाद अंजाम दिया है। चोरी में मेवात के गिरोह के शामिल होने का संदेह है। पूर्व में इस तरह की चोरी दिल्ली, मेरठ, रुद्रपुर समेत अन्य जिलों में हो चुकी हैं। बताया गया है कि पूर्व में इस तरह का एक गिरोह दिल्ली की स्पेशल सेल ने पकड़ा था। वर्जन..

निपुण अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शहर प्रथम ने बताया कि इस घटना में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़कर मामले का पर्दाफाश करेगी।
close