Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

तमंचे के बल पर मोबाइल फोन लूटने वाला मुठभेड़ में घायल, साथी फरार।


तमंचे के बल पर मोबाइल फोन लूटने वाला मुठभेड़ में घायल, साथी फरार।

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
जनपद के अंतर्गत थाना कविनगर क्षेत्र के शास्त्रीनगर में युवक से मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाश पर पूर्व में गाजियाबाद, दिल्ली, बागपत समेत अन्य जिलों के विभिन्न थानों में 39 मामले दर्ज हैं। ये पूर्व में दिल्ली, गाजियाबाद व बागपत से लूट के मामलों में जेल जा चुका है।

थाना प्रभारी कविनगर अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बागपत के बड़ौत का रिहान है, जबकि इसका साथी बड़ौत निवासी शादाब फरार हो गया। दोनों बदमाशों ने बुधवार दोपहर शास्त्रीनगर में हापुड़ के देहरा गांव निवासी आसिफ राणा से तमंचे के बल पर मोबाइल फोन लूट लिया था। आसिफ ने बदमाशों की बाइक का नंबर नोट कर 
पुलिस को बताया। इस नंबर की बाइक से बदमाश कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में आते मिले। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने बाइक दौड़ा दी। विवेकानंद नगर फ्लाईओवर के पास बदमाशों ने पुलिस पर दो राउंड फायरिग की। जवाबी कार्रवाई में रिहान के पैर में गोली लगी व शादाब नाला फांदकर भाग गया। रिहान के पास से घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक, तमंचा, लूटा गया मोबाइल फोन, दो खोखा कारतूस व दो जिदा कारतूस बरामद हुए हैं। 

पुलिस पूछताछ में रिहान ने बताया कि वह अपने साथी के साथ बागपत से सुबह निकलता है और दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर में लूट की वारदात को अंजाम देकर शाम को वापस बागपत लौट जाता है। पूर्व में वह लूट की दर्जनों वारदात कर चुका है, जिसमें उसके खिलाफ 39 मामले दर्ज हैं।
close