पुलिस ने दो शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार अवैध असलाह व तमंचा तथा लूटी हुई नगदी बरामद
Ghaziabad News
लोनी, प्रमोद गर्ग
कुछ दिन पूर्व में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दो शातिर मौज मस्ती व रैकी कर लूट करने वाले लुटेरे अवैध् असलाह व लूटी हुई नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
क्षेत्राधिकारी अतुल सोनकर ने बताया कि वुधवार दोपहर बंथला के पास से दो एैसे शातिर लुटेरे पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है जिनकी कहानी दिलचस्प है। कुछ दिन पूर्व रामविहार कॉलोनी में लूट हुई थी वादी ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस लुटेरों की तलाश में थी कि एसओजी पुलिस टीम ने एसएसपी गाजियाबाद के निर्देशन से अपराध व अपराधियों के विरुद्ध बनाई गई स्कीम रेन्डम बेकिंग के अनुपालन के क्रम में निठौरा गांव निवासी कशिश उर्फ कनिष्क पुत्र स्व0 जोगिन्दर उर्फ जग्गू पहलवान, व नितिन गुर्जर पुत्र जगवीर को दो तमंचा, कारतूस व लूट के पद्रह हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।
पकडे गए शातिर लुटेरों ने बताया कि कशिश जग्गू पहलवान का पुत्र है और जग्गू अपराध की दुनिया का बादशाह था तथा दोनों लुटेरे स्कूटी व मोटर साइकिल से नारेवाजी व रैकी कर लूटपाट करते हैं। रामविहार कॉलोनी से लूट की जो रकम बरामद हो गई है।
लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक शिव भूषण दीक्षित, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, कांस्टेविल सतीश कुमार, सुभाष कुमार, एसओजी टीम में दीपक सिंह, सचिन कुमार, अरुण कुमार,विपिन, पंकज शर्मा अनिल व विकास कुमार रहे।
पुलिस ने दोनों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि लोनी पुलिस ने ही लोनी क्षेत्र में प्लाटों पर अवैध कब्जा करना व रंगदारी मागने के फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के नाम डीके उर्फ दिनेश कुमार पुत्र सेलकराम व संदीप गुर्जर पुत्र संरेन्द्र निवासीगण ग्राम सबलू गढी लोनी हैं।