Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

चाऊमीन विक्रेता से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार नगदी बरामद


चाऊमीन विक्रेता से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार नगदी बरामद

Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
बार्डर थाना पुलिस ने 14 सितंबर को इंद्रापुरी में चाउमीन विक्रेता  हरीओम सिंह पुत्र महावीर सिंह की चाउमीन खाने आए बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने पहले तो उसकी चाउमीन खाई तथा गन पोइंट पर उससे 32 सौ रुपए छीनकर भाग गए। 

हरीओंम ने बार्डर थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस लुटेरों की तलाश में थी‌ कि मुखबिर ने सुचना दी कि बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति लक्ष्मी गार्डन के मेन रोड़ पर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम उपनिरीक्षक अरुणकुमार, उपनिरीक्षक खजान सिंह कांस्टेबिल जितेन्द्र मलिक तथा अरविन्द कुमार बताय गए स्थान पर पहुंचे और घेराबंदीकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी जामा तलाशी में दोनों के पास से तीन हजार रुपए व लुट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई । 
पूछताछ में दोनों लुटेरों ने अपने नाम गौरव पुत्र विनोद व निशांत पुत्र भूपेन्द्र निवासीगण लक्ष्मी गार्डन बताए। तथा चाउमीन बिक्रेता से 32 सौ रुपए लूट को भी कबूल किया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
close