लोनी में सुनार की गोली मारकर हत्या।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
दिल्ली से सटे लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की पूजा कॉलोनी मंगलवार बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को एक सोनार की गोली मारकर हत्या कर दी। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देखिए वीडियो 👆
35 वर्षीय राजकुमार वर्मा अपनी पत्नी सोनी, दो बच्चे राज वर्मा और परी वर्मा के साथ पूजा कॉलोनी में रहते थे। राजकुमार की सोनार की दुकान है, जिसपर उनकी पत्नी बैठती थी और स्वयं राजकुमार वर्मा दिल्ली में ड्राइविंग करते थे। गुरुवार शाम राजकुमार की पत्नी अपने पति को दुकान पर बिठा कर घर पर खाना बनाने चली गई थी।
उसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने दुकान पर बैठे राजकुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ इरज राजा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।