लोनी | भूसे में छुपा कर रखे थे 90 लाख के अवैध पटाखे, प्रशासन ने किया नष्ट।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
देश की राजधानी दिल्ली से सटे लोनी के असलतपुर फरुखनगर गांव में प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार शाम अवैध रूप से पटाखा निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। चार घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने आबादी के बीच घर में भूसे के ढेर में छिपाकर रखे गए करीब 90 लाख रुपये के पटाखे जब्त किए। अधिकारियों ने दमकल कर्मियों की सहायता से जब्त पटाखों को गड्ढे में दबाकर नष्ट कराया।
उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा असालतपुर फर्रुखनगर गांव में आबादी के बीच अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किए जाने की सूचना मिली, जिसपर वह शुक्रवार शाम तहसीलदार शिव नरेश सिंह पुलिस एवं दमकल कर्मियों के साथ गांव पहुंची। यहां अधिकारियों ने अवैध पटाखा का निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने करीब 20 से अधिक घर में छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने 15 ट्राली में करीब 90 लाख रुपये के पटाखे जब्त किए। बाद में अधिकारियों ने गड्ढे में पानी डालकर पटाखों को नष्ट कराया। अधिकारियों ने अवैध रूप से पटाखा बनाने वालों और छिपाकर रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। अधिकारियों ने आगे भी कार्रवाई की बात कही है।